उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जमशेदपुर महानगर द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को मानगो स्थित हनुमान बड़ा मंदिर परिसर में किया गया. इस कार्यशाला में भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से जुड़ने के महत्व और अभियान की बारीकियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया.
कार्यशाला का शुभारंभ
कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और पार्टी के पितृपुरुषों के छविचित्र पर माल्यार्पण कर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश उपस्थित थे. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो, जिला प्रभारी डॉ. जीतू चरण राम, पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभियान के जिला संयोजक डॉ. राजीव कुमार, जिला महामंत्री संजीव सिंह और अन्य कई वरिष्ठ नेता तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सदस्यता अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण
कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की सफलता के लिए तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने और उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. यह अभियान केवल संगठन को मजबूत करने का नहीं, बल्कि समाज में भाजपा की विचारधारा को फैलाने और जनविश्वास बढ़ाने का भी एक अवसर है.
दीपक प्रकाश का संबोधन
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के लिए महापर्व के समान है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें पार्टी के विचारों और गतिविधियों से अवगत कराना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान पार्टी को मजबूत करेगा और समाज में हमारी विचारधारा के प्रति विश्वास को भी बढ़ाएगा.
पूर्णिमा साहू का संदेश
कार्यशाला में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य सिर्फ संगठन को विस्तार देना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को, पार्टी से जोड़ने का भी है. जितने अधिक लोग हमसे जुड़ेंगे, उतनी ही मजबूती से हम अपनी नीतियों और विचारों को समाज में स्थापित कर सकेंगे. यह अभियान न केवल नए सदस्यों को जोड़ने का अवसर है, बल्कि पुराने सदस्यों को भी सक्रिय रूप से पार्टी की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है.
सुधांशु ओझा ने दिया आह्वान
भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने स्वागत भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य केवल सरकार बनाना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सदस्यता अभियान के माध्यम से जनसंपर्क और जनसंवाद स्थापित करें और पार्टी के विस्तार में अपना योगदान दें.
कार्यक्रम का समापन
कार्यशाला के दौरान मंच संचालन अनिल मोदी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय ने किया. इस कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, और सभी मंडलों के सदस्यता प्रभारी और सह प्रभारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।