# 7 से 13 नवंबर के बीच राज्यभर में आंदाेलन की घोषणा
# हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचारियों द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है, झारखण्ड में चारों तरफ निराशा और अराजकता का माहौल: रघुवर दास
उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा झारखंड प्रदेश ने हेमंत साेरेन सरकार पर भ्रष्टाचार, अराजकता, तुष्टिकरण, महिला उत्पीड़न, ध्वस्त विधि व्यवस्था, वादाखिलाफी एवं अन्य मुद्दाें पर 7 नवंबर से राज्यभर में आंदाेलन की घोषणा की है.
बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन की सफलता को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में सम्पन्न हुई.
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह बैठक के प्रभारी जेबी तुबिद, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मुख्यरूप से शामिल हुए.
बैठक में जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों प्रखंड मुख्यालयों पर आक्रोश रैली की सफलता के विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस सबंध में महानगर अध्यक्ष गूँजन ने बताया कि कार्यकर्ता जमशेदपुर अंतर्गत करनडीह प्रखंड कार्यालय, पोटका प्रखंड कार्यालय, बोड़ाम प्रखंड कार्यालय एवं पटमदा प्रखंड कार्यालय पर 7 से 13 नवंबर के बीच राज्य सरकार की भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, खनिज संपदाओं की लूट और ठप्प विकास कार्यो को उजागर करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि करीब तीन वर्षों के बाद भी हेमंत सरकार की उपलब्धियाँ नगण्य है. हेमंत गठबंधन सरकार जल, जंगल और जमीन बचाने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन यह सरकार झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बेचकर अपनी तिजोरी भर रही है.
अपने परिवार और नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में पिछले ढाई वर्ष में झारखंड के जल-जंगल और जमीन के साथ-साथ खनिज संपदा की जमकर लूट हुई है. ये सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचारियों द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है. झारखण्ड में चारों तरफ निराशा और अराजकता का माहौल है, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एवं लूट-खसोट की छूट है.
राज्य का विकास पूर्णरूपेण बाधित हो गया है. बालू घाट की तस्करी, बेरोजगारी, खनिज संपदा की लूट, राजस्व के हो रहे नुकसान, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, ट्रांसफर-पोस्टिंग आदिवासी एवं दलित समाज के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न की घटना से आज प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की देन है, इसलिए झारखंड को सजाने और सँवारने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं के कंधों पर है. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में अवैध खनन पूरे प्रदेश में जोरों पर है.
उन्होंने झारखंड में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पीएम आवास योजना सहित दर्जनों केंद्रीय योजनाओं पर राज्य सरकार का रवैया चिंताजनक है.
उन्होंने बढ़ते आपराधिक घटना, गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था एवं महिला अपराध पर भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आज बुनियादी सुविधाएं नही मिल रही है. वहीं, पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि राज्य में बढ़ते महिला अपराध एवं दुष्कर्म की घटना से प्रदेश की माताएं- बहने चिंतित है.
उन्होंने एक स्वर में महिला शक्ति को आवाज बुलंद कर चिर निद्रा में सोई सरकार को जगाने का आह्वान किया. वहीं, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह बैठक के प्रभारी जेबी तुबिद ने हेमंत सोरेन सरकार पर कई हमले करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है.
वर्तमान झारखंड गठबंधन सरकार जनविरोधी सरकार है. इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ जमशेदपुर में 7 नवंबर से 13 नवंबर के बीच प्रखंड स्तर पर भाजपा जनाक्रोश आंदोलन करेगी और सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी.
बैठक में मंच संचालन महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने किया.
इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्रा, ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, डॉ राजीव, कुलवंत सिंह बंटी, जटाशंकर पांडेय, कल्याणी शरण, नंदजी प्रसाद, नीरज सिंह, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, राजीव सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, अमित अग्रवाल, मोचीराम बाउरी, बिनानंद सिरका, अजीत कालिंदी, मोहम्मद निसार समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, कुमार अभिषेक, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, दीपक झा, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, राकेश कुमार, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, फातिमा शाहीन, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो व अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।