उदित वाणी,जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में बीते दिनों भाजपा नेता अभय सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. सोमवार को जुगसलाई पथराव मामले में भी जमशेदपुर कोर्ट ने जमानत मिल गई. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार की अदालत ने अभय सिंह को जमानत दी. मामले को लेकर अधिवक्ता प्रकाश झा ने पैरवी की थी. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जुगसलाई पथराव मामले में पूर्व में ही कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.हालांकि जुगसलाई मामले में जमानत मिलने के बाद भी भाजपा नेता अभय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अभय सिंह के खिलाफ साकची थाना में चंद्रशेखर कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज करा रखा है. वहीं मानगो थाना में भी अभय सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज है. 15 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान जुगसलाई ग्वाला पट्टी रोड में पथराव और आगजनी के बाद रेल लाइन को जाम कर दिया गया था. मामले में अभय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. अभय सिंह अभी जेल में हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।