दिखी एकजुटता चरणबद्ध आंदोलन का आगाज होगा सोमवार को
उदित वाणी चक्रधरपुर: चक्रधरपुर नगर परिषद के द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि किए जाने, एन एच 75 में चेकपोस्ट बनाकर टैक्स वसूली करने एवं विकास योजनाओं में हो रही लूट को लेकर भजपा ने आंदोलन का शंखनाद किया है. पूरी एकजुटता के साथ पार्टी इन मुद्दों पर आंदोलन करेगी. इसका खाका तैयार कर लिया है. इसे लेकर शनिवार को स्थानीय दिलीप साव स्मृति भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मिलकर नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की, बैठक में बैठक में अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, पवन शंकर पांडे, ललित गिलुवा, शेष नारायण लाल, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता, राजू प्रसाद कसेरा, स्नेह लता भेंगरा, सिमा मुखी, गुड्डू सिंह के साथ भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.
आंदोलन के चरण
डीसी को ज्ञापन : चक्रधरपुर नगर परिषद मेल चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिले के उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपेगा.
धरना : गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद के परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
नुक्कड़ नाटक: भाजपा के कार्यकर्ता मंगलवार को पवन चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आप जनमानस तक पहुंचाएंगे.
भाजयुमो निकालेगी बाइक रैली
केंद्र में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर चक्रधरपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तीर्थ यात्रा रैली निकालकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा. इस दौरान भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता पूरे शहर भर में बाइक रैली करेंगे.
इन बिंदुओं पर भाजपा करेगी आंदोलन
– होल्डिंग टैक्स में अत्यधिक बढ़ोतरी.
– एनएच 75 पर भलियाकुदर एवं पोटका में चेकनाका लगाकर वसूली.
– वर्षों से बंदोबस्त गुदड़ी बाज़ार की दुकानों के भाड़े में अत्यधिक इजाफा.
– नगर परिषद में टेबुल टेंडर कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा.
– स्वच्छता के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए स्टील का डस्टबिन लगाना.
– प्रत्येक वार्ड में नवनिर्मित नालियों एवं सड़कों में भ्रष्टाचार.
– 2019 से संचालित नल जल योजना के तहत शहरी जलापूर्ति योजना अधूरा रहने से आम जनमानस जल संकट से परेशान.
– स्ट्रीट लाइट लगाने में भारी अनियमितता.
– श्मशान घाट में गंदगी का अंबार.
– रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सरकारी नियमों के विरुद्ध पार्किंग का निर्माण.
– टोटो और टेम्पो को सुविधा देकर टैक्स वसूली.
– मॉडल शौचालय बनाकर मेंटेनेंस नहीं करना तथा सरकारी धन का दुरुपयोग करना.
– चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार करते हुए ग्रामीण इलाकों को इसके अंदर शामिल करने के बावजूद उन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं करना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।