उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे बिना किसी डर के घरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी का है, जहां गुरुवार रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
मात्र सवा घंटे में पूरा घर खंगाल डाला
चोरी की यह वारदात मधुसूदन जोशी के घर पर हुई, जब उनका पूरा परिवार सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर महज सवा घंटे के अंदर घर का कीमती सामान समेट लिया। पीड़ित परिवार के अनुसार, करीब 30-35 हजार रुपये नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही भुक्तभोगी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, सुरक्षा पर उठे सवाल
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। आम जनता पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है ताकि ऐसे अपराधों पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।