उदित वाणी, जमशेदपुर: भोजपुरी संस्कृति मंच जमशेदपुर द्वारा आगामी 25 जनवरी 2025 को भोजपुरी गीत-संगीत प्रतियोगिता “भोजपुरी आईडल” सिजन 2 का आयोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में 29 दिसंबर को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में भोजपुरी संस्कृति मंच जमशेदपुर के मुख्य संरक्षक भरत सिंह और कार्यक्रम के संयोजक एवं गीतकार तोमर सत्येन्द्र ने प्रतियोगिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं.
प्रतियोगिता का उद्देश्य और महत्व
भरत सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य भोजपुरी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है. यह प्रतियोगिता स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी.” तोमर सत्येन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 2007 में हुए पहले भोजपुरी आईडल के सफल आयोजन के बाद अब दूसरे सिजन के रूप में किया जा रहा है.
प्रतियोगिता के चरण
इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में विभाजित किया गया है:
1. ऑडिशन (12 जनवरी 2025) – यह चरण सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.
2. सेमीफाइनल (19 जनवरी 2025) – ऑडिशन से चयनित प्रतिभागियों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.
3. ग्रैंड फिनाले (25 जनवरी 2025) – इस चरण में 20 प्रतियोगियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
पुरस्कार और सम्मान
ग्रैंड फिनाले में जीतने वाले विजेता को 5001 रुपये और उपविजेता को 3001 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. इसके अलावा, फिनाले तक पहुँचने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
पंजीकरण और प्रक्रिया
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए पंजीकरण फॉर्म साकची स्थित कार्यालय (भरत सिंह का कार्यालय, बिन्दा अपार्टमेंट, मिल एरिया, साकची, जमशेदपुर) में उपलब्ध हैं. इच्छुक प्रतिभागी 10 जनवरी 2025 तक पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिसका शुल्क 300 रुपये है. ऑडिशन और सेमीफाइनल साकची स्थित कार्यालय पर ही आयोजित किए जाएंगे.
संपर्क विवरण
प्रतिभागी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
• 9334043961
• 7903772552
• 9234970248
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।