उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत उद्यमिता सप्ताह 2025 की शुरुआत यंग इंडियंस (वायआई) जमशेदपुर ने जिला उद्योग केंद्र के साथ एक अहम बैठक के साथ की. इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं, उनके क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई. जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी जल्द ही यंग इंडियंस जमशेदपुर की ग्रामीण पहल से जुड़े एक विशेष सत्र में भाग लेंगे, जहां सरकारी योजनाओं की पहुंच को और प्रभावी बनाने पर विचार किया जाएगा. यंग इंडियंस जमशेदपुर और जिला उद्योग केन्द्र के इस सहयोग से क्षेत्रीय उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. यह पहल स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने में सहायक होगी. बैठक में श्रुति झुनझुनवाला, सौरव मित्तल, भूपेश सिंह और रोहित केडिया मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।