- टीवी नरेन्द्रन ने लोयोला स्कूल ग्राउंड में डॉग शो का उदघाटन किया, आज लेब्राडोर और बीगल स्पेशलिटी शो होगा आकर्षण
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से आयोजित डॉग शो में टाटा स्टील के मूलमंत्र एजिलिटी (चपलता) की झांकी दिखी. लोयोला स्कूल ग्राउंड में पहली बार आयोजित इस शो का उदघाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने किया. उन्होंने कहा कि इंसान को इन श्वानों से भी सीखने की जरूरत है. वे न केवल वफादार होते हैं बल्कि उनमें काफी एजिलिटी भी होती है जो आज अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कोरोना के बाद हो रहे इस शो का आनंद शहरवासी लेंगे.
एजिलिटी शो से शुभारंभ
इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए टाटा स्टील और टाटा मोटर्स द्वारा श्वानों का एक चपलता शो (एजिलिटी) आयोजित किया गया. डॉग शो के पहले दिन आज्ञाकारिता परीक्षण (ओबेडिएंट टेस्ट) हुआ. इस कार्यक्रम में देश भर से 80 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया. इन श्वानों की वफादारी और अज्ञाकारिता देखने लायक थी. आज्ञाकारिता परीक्षण विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से कुत्तों की आज्ञाकारिता की जांच करता है. यह टेस्ट सी वन से सी सेवन तक की विभिन्न श्रेणियों के माध्यम से आयोजित की गई. सबसे कठिन श्रेणियों में से एक सी सिक्स है. इस श्रेणी में कुल 22 कुत्तों ने भाग लिया. उदघाटन समारोह में जमशेदपुर केनल क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेंद्रन, चाणक्य चौधरी, वीपीसीएस, डीबी सुंदररामम, वीपीआरएम और अवनीश गुप्ता, वीपी टीक्यूएम, इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट भी मौजूद थे.
कौन बना विजेता
ओबेडिएंट टेस्ट (सी सिक्स)
1.टाटा मोटर्स (बेल्जियम शेफर्ड)
2.टाटा स्टील (बेल्जियम शेफर्ड)
3.टाटा मोटर्स (बेल्जियम शेफर्ड)
केटेगरी-सी सेवेन
1.सोमनाथ पॉल (ब्रीड-जीएसडी डबल कोट)
2.जय विश्वास (ब्रीड-मेलिनायस)
3.शुभजीत सरकार (ब्रीड-जीएसडी डबल कोट)
7 जनवरी के इवेन्ट्स
सुबह 8 से 9 बजे-ब्रेन्चिंग प्रदर्शनी
सुबह 9 बजे से 5 बजे तक-लेब्राडोर और बीगल स्पेशलिटी शो
शाम 6 बजे-पुरस्कार वितरण समारोह
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।