उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने मंगलवार को इंटमीडिएट आर्ट्स एवं कॉमर्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. आर्ट्स और कॉमर्स दोनों ही संकाय में जमशेदपुर के खासमहल (परसुडीह) स्थित श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी जिला टॉपर बने हैं.
आर्ट्स में कॉलेज की छात्रा पूजा मार्डी 452 अंक (90.4 प्रतिशत) और कॉमर्स में 447 अंकों (89.4 प्रतिशत) के साथ कॉलेज के सुमित कुमार बोस जिला टॉपर बने हैं. आर्ट्स टॉपर पूजा ठेका मजूदूर लखन मार्डी की बेटी है तो वहीं कॉमर्स जिला टॉपर सुमित ट्यूशन टीचर का बेटा. जिले में इस बार कॉमर्स में 14 विद्यार्थी जिला टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे.
एसपी कॉलेज परसूडीह के सुमित कुमार बोस के बाद करीम सिटी कॉलेज के तस्मिया अफरोज सेकेंड टॉपर बने. तस्मिया को 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. इसी तरह अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल सिमुलडांगा के सुरेश मार्डी थर्ड टॉपर बने.
सुरेश मार्डी को 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी हैं. इनमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभास कुमार महतो व करीम सिटी कॉलेज अल्फिशा जरीन का नाम शामिल है. दोनों को 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. पांचवे पायदान पर भी दो विद्यार्थी संयुक्त रूप से हैं.
इनमें श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज की शीतल कौर व ग्रेजुएट कॉलेज की जेया शेशवानी का नाम शामिल है. दोनों को 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
आर्ट्स की बात करें तो श्यामा प्रसाद की पूजा मार्डी जिला टॉपर बनी हैं. पूजा के बाद सेकेंड टॉपर नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल धालभूमगढ़ के देव कुमार बने हैं. देव को 89.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. थर्ड टॉपर आठकोशी प्लस टू हाई स्कूल भालुकपतरा डुमरिया की प्रिया गोप 88.6 प्रतिशत अंक से बनी हैं.
चौथे स्थान पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांधा की छात्रा गौरी देहुरी हैं. गौरी के 88.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसी तरह जिले में पांचवे स्थान पर नेहा मंडी 88 प्रतिशत अंक के साथ है. नेहा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़ की छात्रा है.
इस साल खराब हुआ है जिले का रिजल्ट
इस साल आर्ट्स व कामर्स में रिजल्ट खराब हुआ है. आर्ट्स में जिले का रिजल्ट 96.69 प्रतिशत रहा है, जबकि कॉमर्स में 88.84 प्रतिशत रहा है. आर्ट्स में पिछले वर्ष जिले का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत रहा था, जबकि कॉमर्स के रिजल्ट प्रतिशत में भी 3.68 प्रतिशत गिरावट आयी है. आर्ट्स की परीक्षा में जिले से कुल 12442 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 12031 विद्यार्थी सफल रहे हैं.
वहीं प्रथम श्रेणी में 482, द्वितीय श्रेणी में 6752 तथा तृतीय श्रेणी में 407 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र और छात्राओं का रिजल्ट अलग-अलग देखा जाये, तो 5225 छात्रों में से 4999 छात्र सफल रहे हैं, जबकि 7217 छात्राओं में से 7032 छात्राओं ने इस परीक्षा मं सफलता हासिल की है.
इस तरह इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में इस बार छात्राओं की संख्या तो बढ़ी ही है, इसके साथ ही छात्रों का पास प्रतिशत जहां 95.67 रहा है, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत रहा है.
दूसरी ओर इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले से कुल 4660 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4140 विद्यार्थी सफल रहे हैं. वहीं प्रथम श्रेणी में 2972, द्वितीय श्रेणी में 1139 तथा तृतीय श्रेणी में 29 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
छात्र और छात्राओं का रिजल्ट अलग-अलग देखा जाये, तो 2434 छात्रों में से 2116 छात्र सफल रहे हैं, जबकि 2226 छात्राओं में से 2024 छात्राओं ने इस परीक्षा मं सफलता हासिल की है. इस तरह इंटरमीडिएट कॉमर्स में छात्रों का पास प्रतिशत जहां 86.93 रहा है, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 90.92 प्रतिशत रहा है.
टॉप 10 में छात्राओं का दबदबा
आर्ट्स और कॉमर्स दोनों संकाय के जिला टॉपरों की सूची में छात्राएं आगे रही हैं. आर्टस के जिला टॉप-10 में एकमात्र छात्र शामिल है. वहीं कॉमर्स के जिला टॉप-10 में शामिल 14 में से 8 छात्राएं और 6 छात्र शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।