उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बास्केटबॉल संघ (JBA) ने पहली बार पुरुषों और महिलाओं के लिए उथर-23 बास्केटबॉल शिविर का आयोजन किया. यह शिविर केरल पब्लिक स्कूल, कदमा में 5 से 15 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन शरत चंद्रन, केरल पब्लिक स्कूल के निदेशक ने किया, जिन्होंने क्षेत्र में बास्केटबॉल के विकास के लिए अपनी पूरी सहमति और समर्थन व्यक्त किया.
विशेष प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन
इस शिविर का नेतृत्व भारतीय टीम के कोच और झारखंड बास्केटबॉल संघ के सचिव जे.पी. सिंह ने किया. उन्होंने और उनकी टीम ने चुने गए खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया. सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया.
चुने गए खिलाड़ी और शिविर की अवधि
कुल 40 खिलाड़ियों का चयन इस शिविर के लिए किया गया, जिसमें 20 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. इन खिलाड़ियों का चयन हाल ही में बोकारो में आयोजित प्रथम उथर-23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप से हुआ था, जो 19 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. शिविर के सत्र प्रतिदिन दो बार होते थे, सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक.
टीम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार करना
शिविर का मुख्य उद्देश्य झारखंड के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार करना था. इस शिविर से फाइनल 12 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये खिलाड़ी 18 मार्च से 24 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में होने वाली पहली उथर-23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।