उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने राज्य सरकार से गोविन्दपुर क्षेत्र में ओवरब्रिज के एप्रोच पथ के निर्माण की मांग की. विधायक कालिंदी ने कहा कि टाटानगर से हावड़ा रेलमार्ग में थर्ड लाईन निर्माण कार्य के बाद गोविन्दपुर और बारिगोड़ा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होना था, जिसे एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाईन शिलान्यास किया गया था. लेकिन आज तक इस कार्य की शुरुआत नहीं हो पाई है.
प्रतिदिन जाम की समस्या, रेलवे का यह है कारण
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इन रेलवे फाटकों पर प्रतिदिन हजारों लोग जाम से जूझते हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा होती है. रेलवे विभाग ने इस समस्या का मुख्य कारण ओवरब्रिज के एप्रोच पथ का निर्माण न होना बताया है.
लोकहित में एप्रोच पथ निर्माण की अपील
विधायक कालिंदी ने सदन में अपनी बात रखते हुए सरकार से आग्रह किया कि इस ओवरब्रिज के एप्रोच पथ के निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके और यातायात सुचारु हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।