उपायुक्त विजया जाधव ने निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से कहा- प्रशासन से मिलेगा हरसंभव सहयोग
उदित वाणी, जमशेदपुरः बारी मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गई हैं जबकि पंकज सिन्हा उपाध्यक्ष बनने में कामयाब हो गए हैं. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. बारी मुर्मू को जिला परिषद का अध्यक्ष व पंकज सिन्हा को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. बारी मुर्मू ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी पार्वती मुंडा को दो मतों के अंतर से हरा दिया. बारी को 13 व प्रतिमा को 11 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पंकज सिन्हा 5 मतों से कविता परमार को पराजित कर जीते.
इससे पूर्व उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. तत्पश्चात क्रमश: जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद रहे.
अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच रहा मुकाबला
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों लखी मार्डी, बारी मुर्मू तथा पार्वती मुंडा ने नामांकन किया. इसमें बारी मुर्मू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मुंडा से 2 मत से विजयी घोषित की गईं. बारी मुर्मू को 13, पार्वती मुंडा को 11 तथा लखी मार्डी को 3 मत प्राप्त हुए.
उपाध्यक्ष के लिए पंकज सिन्हा व कविता परमार में रहा मुकाबला
जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए कविता परमार एवं पंकज सिन्हा द्वारा नामांकन किया गया. पंकज 5 मतों से विजयी घोषित किए गए. पंकज को 16 तथा कविता परमार को 11 मत प्राप्त हुए.
उपायुक्त ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को दीं शुभकामनाएं
उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के पश्चात निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया एवं शपथ दिलाई गई. इस मौके पर उन्होंने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आशा है सभी सदस्य जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. पांच वर्षो का होगा जिला परिषद का कार्यकाल जिला परिषद का कार्यकाल अगले पांच वर्षो के लिए होगा, प्रत्येक तीन महीने में परिषद को बैठक बुलानी है जिसकी सूचना प्रशासन को देनी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।