उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के बाड़ेगोड़ा सरजमदा में 14 नवंबर की रात हुई अभिषेक हेम्ब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं. इस हत्या के मामले में परसुडीह थाना में कांड सं. 151/24 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसमें धारा 103(1)/3(5) बी.एन.एस. और 27 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
गिरफ्तारी और रिमांड
मामले के मुख्य अभियुक्त रोशन हेम्ब्रम और भोला हेम्ब्रम को 29 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. तीसरे अभियुक्त राजेश कर्मकार ने 20 नवंबर 2024 को अदालत में आत्मसमर्पण किया और 10 दिसंबर 2024 को उसे 72 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसके बाद, कांड में सहयोगी अभियुक्त विश्वनाथ लोहार को 12 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया.
बरामदगी
अभियुक्त राजेश कर्मकार के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के आंगन से घटना में प्रयुक्त स्कूटी (सं. जेएच-05 सीएक्स-3616) बरामद की. वहीं, अप्राथमिकी अभियुक्त विश्वनाथ लोहार के निशानदेही पर एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया.
जांच टीम और कार्रवाई
इस सफलता को हासिल करने के लिए परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी इंस्पेक्टर मो. फैज अहमद, पु.अ.नि. गौतम कुमार वर्मा, हीरालाल तुविद, ज्ञानभूषण तिग्गा और सशस्त्र बल के जवान थे. पुलिस की तत्परता और समर्पण के कारण आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सका और अब मामले की विस्तृत जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।