– फ्लाईओवर के लिए मिट्टी परीक्षण का काम शुरू, – स्वर्णरेखा नदी के ऊपर से गुजरेगा फ्लाईओवर
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो को जाम से मुक्त कराने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्चा की पहल परवान चढऩे लगी है. बन्ना की पहल पर शुक्रवार को मानगो व साकची के बीच फ्लाईओवर बनाने के लिए मिट्टी के परीक्षण का काम शुक्रवार को प्रारंभ हो गया.
बताते चलें कि गत विधानसभा चुनाव के समय बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जनता से वायदा किया था कि चुनाव जीत जाने पर वे मानगो की जनता को जाम से मुक्ति दिलायेंगे. बन्ना चुनाव जीतने के बाद राज्य के स्वासथ्य मंत्री के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं.
शुक्रवार को फ्लाईओवर के लिए पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मानगो और उस पार साकची के क्षेत्र से मिट्टी के नमूने लिएं. जहां-जहां फ्लाईओवर के पिलर खड़े होंगे, उन जगहों से मिट्टी ली गई है. इसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और परीक्षण होने के बाद फ्लाईओवर के निर्माण की कवायद शुरू होगी.
यह फ्लाईओवर मानगो के छोटे पुल के बगल से गुजरेगा और उसे गांधी घाट के पास सडक़ से मिलाया जाएगा. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों की टीम के साथ कुछ महीने पहले फ्लाईओवर का सर्वे किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।