उदित वाणी, जमशेदपुर: स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग बन्ना गुप्ता शनिवार 7 जनवरी की शाम 6.30 बजे सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में चैम्बर सदस्यों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी.
उन्होंने बताया कि श्री गुप्ता कोल्हान में औद्योगिक विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं, संसाधनों एवं शहर के विकास पर चर्चा करेंगे. स्वास्थ मंत्री के आगमन से व्यापारियों में खुशी है और वे काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि व्यापारी उनसे सीधा संवाद करेंगे. अध्यक्ष मूनका ने बताया कि चैम्बर प्रतिनिधिमंडल कई बार माननीय मंत्री से रूबरू होता रहा है तथा व्यापारिक समस्याओं के समाधान और कोल्हान के औद्योगिक विकास आदि विषयों पर ज्ञापन सौंपकर चर्चा कर चुका है.
सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, दिलीप गोलछा, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, सांवरमल शर्मा, पीयूष चौधरी, भरत मखानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलेच्छा ने चैम्बर के सदस्यों, व्यापारियों, उद्यमियों से ससमय उपस्थित होकर माननीय मंत्री के संबोधन का लाभ उठाने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।