उदित वाणी, रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज रांची रिम्स पहुंचकर चतरा में हुए एसिड अटैक पीडि़ता से मुलाक़ात की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीडि़त परिवार और परिजनों से घटना की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
रिम्स प्रबंधक को दिया बेहतर इलाज का निर्देश
मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट डॉ हिरेन बिरुवा को पीडि़ता के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही दवा तक की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन से करने को कहा गया है.
बनाया मेडिकल बोर्ड, हर 12 घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी करने का निर्देश
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया. उन्होंने हर 12 घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी करने का निर्देश भी दिया. मेडिकल बोर्ड में रिम्स सुप्रीटेंडेंट डॉ हिरेन बिरुवा, सर्जरी विभाग के एचओडी, नेत्र विभाग के एचओडी के अलावे बर्न विभाग के एचओडी शामिल रहेंगे.
रांची डीसी से की बात कहा, जरूरत पड़े तो एयरलिफ्ट की व्यवस्था करें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन कर डीसी रांची से बात की और जरूरत पडऩे पर पीडि़त को एयरलिफ्ट कर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।