उदित वाणी, आदित्यपुर: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, जमशेदपुर शाखा द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन साकची हाई स्कूल में किया गया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट, कविता पाठ और अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
संस्थान का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मेलन के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शाखा अध्यक्ष झरना कर, उपाध्यक्ष शमिता रक्षित, शुक्ला राय चौधुरी, तपती दत्त, सुमिता बैरा, शर्मिला पाल, मोनालिसा, तरुण दा, चन्दना चटर्जी, निसार सरफुद्दीन, पूरबी घोष, रमा मुखर्जी, निखिल दत्ता, श्री बैरा और शर्मिला पाल का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा.
प्रतिभागियों की सफलता
विचारक मंडली में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने कविता पाठ और चित्रण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कविता पाठ में दीपांकर दत्ता, डॉक्टर मीनाक्षी घोष, सिद्धार्थ सेन, आशीष गुप्ता, मिठू मंडल और प्रबीर दे ने भाग लिया. वहीं, ड्राइंग प्रतियोगिता में अरुण कुमार सिन्हा और अमृता सेन ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. अल्पना प्रतियोगिता में तापसी रॉय और पूरबी घोष ने उत्कृष्टता दिखाई.
सक्रिय सदस्यों का योगदान
शाखा के अन्य सक्रिय सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. इस प्रकार, यह आयोजन साहित्य और कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।