उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में आयोजित बनारसी गठरी के एक्सक्लूसिव समर कलेक्शन की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी सह सेल होटल के दूसरे फ्लोर पर स्थित एग्ज़ीबिशन हॉल में आयोजित की गई है।
बनारसी विरासत को परिभाषित करने वाली इस प्रदर्शनी में समर कलेक्शन की विविधता और पारंपरिक भव्यता दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यहां प्रदर्शित परिधानों में कपड़ों के जीवंत रंग और उत्कृष्ट कारीगरी की झलक मिलती है। इस कलेक्शन में मूल कॉटन, लिनन, मुंगा, जामदानी, शुद्ध कॉटन चंदेरी, शुद्ध चिनिया, शुद्ध टिशू, शुद्ध ऑर्गेंजा, शुद्ध बनारसी कॉटन, रॉ मैंगो सिल्क और शुद्ध जॉर्जेट खादी जैसे उत्तम फैब्रिक्स उपलब्ध हैं।
प्रत्येक परिधान को गोटा पट्टी, ब्लॉक प्रिंट, कढ़ाई, एप्लीक वर्क, कड़वा बूटा और जाल वर्क जैसे उत्कृष्ट डिज़ाइनों से सुसज्जित किया गया है। जुगसलाई स्थित बनारसी गठरी अपने हाथ से बुनी हुई बनारसी साड़ियों, सूटों और दुपट्टों के माध्यम से बनारस की भव्यता को न केवल स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उपलब्ध करा रही है।
बनारसी गठरी की खासियत तीन मजबूत स्तंभों पर टिकी है –क्यूरेटेड बनारसी लक्ज़री, परंपरागत कपड़ों को आधुनिक स्टेटमेंट पीस में बदलने की कला, संस्थापक-डिज़ाइनर बिनीता देबुका की अनूठी दृष्टि.
बिनीता देबुका का कहना है कि “बनारसी गठरी सिर्फ़ फैशन नहीं, बल्कि एक विरासत है, जो पारंपरिक बनारसी कला को आधुनिक रूप देकर इसे नई पहचान दे रही है।”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।