उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की है.
जल स्तर गिरा, जनता बेहाल
क्षेत्र में जल स्तर 600 फीट से भी नीचे चला गया है, जिससे करीब दो लाख लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. सरकारी बोरिंग सूख चुके हैं और डीप बोरिंग से पानी मिलना बंद हो गया है. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि लोगों को पीने के पानी तक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
प्रशासन से टैंकरों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत 30 टैंकरों की व्यवस्था की जाए. जुस्को, तारापुर कंपनी, यूसीएल कंपनी और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से पानी की आपूर्ति कराई जाए. बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह, हरहरगुड्डू, गांधीनगर, रामनगर, पश्तो नगर और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी सहित 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में टैंकरों से पानी पहुंचाने की जरूरत है.
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
धरने में विनोद राम, दीपक दांगी, राजू शर्मा, संगीता शर्मा, मुनीलाल शर्मा, अशोक रजक, कन्हैया चौधरी, मुन्नी बाई, अनीता देवी, राजेश प्रसाद, लखन कुमार, रितेश सिंह, अखिलेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।