उदित वाणी, जमशेदपुर: हमारी पूरी कोशिश है कि मार्च 2023 तक बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाए. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश प्रसाद ने शुक्रवार को परियोजना के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अगले महीने ग्लोबल टेंडर कर इस योजना के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा.
शुक्रवार को चीफ इंजीनियर गिद्धी झोपड़ी फिल्टर प्लांट पहुंचे थे. उनके साथ जल आंदोलनकारी सुबोध झा की पूरी टीम भी थी.
सुबोध झा ने कहा कि उनकी टीम को पूरी उम्मीद है कि चीफ इंजीनियर ने पानी देने का जो वादा जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा कर रहे आंदोलनकारियों को बुंडू के रास्ते में रोककर दिया था, उसे अवश्य पूरा करेंगे. निरीक्षण के दौरान विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन, कार्यपालक अभियंता अभय टोपा भी मौजूद थे.
समय पर कार्य प्रारंभ नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन : सुबोध झा
जल आंदोलनकारी व जिला भाजपा के नेता सुबोध झा ने कहा कि समय पर काम प्रारंभ नहीं होने पर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन किया जाएगा. एक बार फिर से जरुरत पड़ी तो छोट राय मुर्मू, प्रभा हास्दा, ऋतु सिंह, समाजसेवी संजय मिश्रा कृष्णा चंद पात्रो के साथ मिलकर जमशेदपुर से दिल्ली तक की पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी.
निरीक्षण के दौैरान छोटे राय मुर्मू, कृष्णा चंद पात्रो, ऋतु सिंह, प्रभा हास्दा, संजय मिश्रा, संतोष ठाकुर, रुपेश शर्मा, संतोष गुप्ता, रेनू शर्मा, सोना देवी, सीमा पांडे सोनी कुमारी ,विश्वजीत पात्रो, श्वेता कुमारी, राम केश्वर ओझा, जितेंद्र यादव समिति के सदस्य गण शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।