उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर प्रांगण में बागबेड़ा महानगर विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण जनता के साथ बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना को प्रभावी रूप से लागू करने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने की, और संचालन समाजसेवी पवित्रा पांडे ने किया.
समस्याओं का खुलासा
समाजसेवी विनोद राम ने बैठक में कहा कि बागबेड़ा और हर गुड्डू जैसी बस्तियों में आज तक जल आपूर्ति की पाइपलाइन का कार्य विभाग द्वारा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाकर हर घर में पानी पहुंचाया जाए.
सूरज ओझा, प्रशांत सिंह, मनोज सिन्हा और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार झूठ बोला जाता है, लेकिन बस्ती क्षेत्रों में न तो पाइपलाइन डाली गई है और न ही पानी मुहैया कराया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन और विभाग से तत्काल पानी की टंकी भेजने का अनुरोध किया, और यदि यह समस्याएं हल नहीं होतीं तो आंदोलन की चेतावनी दी.
जल आपूर्ति योजना पर जोर
सभी बैठक में उपस्थित सदस्य यह स्पष्ट कर चुके थे कि जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतरेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सभी ने बजरंगबली के दरबार में शपथ ली कि वे इस आंदोलन में एकजुट रहेंगे.
आंदोलन की रणनीति और संगठन
सुबोध झा, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष, ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. बैठक में सर्वसम्मति से विनोद राम को समिति का संयोजक और पवित्रा पांडे को महिला मोर्चा की संयोजक चुना गया.
सुबोध झा ने कहा कि इस कमेटी के तहत 7 जनवरी को समिति के सदस्य उपायुक्त महोदय को प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपेंगे, जिसमें जल आपूर्ति योजना की शीघ्रता से शुरुआत की मांग की जाएगी.
महत्वपूर्ण सदस्य और बैठक में उपस्थिति
बैठक में महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, सावित्री देवी, पूजा देवी, रागिनी शर्मा, आरती देवी, संगीता बाई, मुन्नी सिंह, कुसुम ठाकुर, मीना यादव, सरिता यादव, प्रभावती देवी, मंजू देवी, शीतल मिश्रा, सूरज ओझा, प्रशांत कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, राजेश शर्मा, कृष्णा साहू, लाल बाबू, कमलेश पूर्ति, मनोज सिन्हा, त्रिलोचन भगत, अजय पंडित, मनसा मंगल, अवधेश ठाकुर, लक्ष्मीकांत शाह, दुर्गा भगत, गुड़िया पांडे, दुलारी देवी, नेहा देवी, सुधा राव, उर्मिला देवी, गायत्री मिश्रा, जुगनू देवी और सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे.
जल आपूर्ति योजना का भविष्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए आंदोलन की रणनीति तय करना था, और यह बैठक इसके लिए एक अहम कदम साबित हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।