उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल, टेल्को में आज एक भावपूर्ण और अनुशासित वातावरण में बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा पांडे ने छात्र प्रतिनिधियों को स्लैश और बैज प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन के मूल्यों को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया.
छात्र कप्तान और इंचार्ज की घोषणा
इस विशेष अवसर पर विद्यालय कप्तान के रूप में कक्षा 10 की रागिनी कुमारी और वाइस कप्तान के रूप में कक्षा 9 की चंदनी कुमारी का चयन किया गया. साथ ही खेल, सांस्कृतिक और अनुशासन से संबंधित अलग-अलग क्षेत्रों के लिए इंचार्ज नियुक्त किए गए, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल गतिविधियों की जिम्मेदारी दी जा सके.
नेतृत्व से सीखने की प्रेरणा
प्रधानाचार्या पुष्पा पांडे ने कहा, “आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है. विद्यार्थियों में नेतृत्व और उत्तरदायित्व के बीज बोना हमारे शिक्षण का एक अहम उद्देश्य है.” उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए विद्यालय का प्रतिनिधित्व निष्ठा और ईमानदारी से करने का संदेश दिया.
गरिमापूर्ण समापन
कार्यक्रम का संचालन रिंकू मंडल ने प्रभावी ढंग से किया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव सहायक मुख्याध्यापिका बलजीत कौर द्वारा प्रस्तुत किया गया. विद्यालय प्रशासन ने आयोजन में सहभागिता निभाने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।