उदित वाणी, जमशेदपुर: संचार क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मेसर्स हाई टेकनेक्स्ट टेलीकॉम एंड इंजीनियरिंग, कोलकाता ने 15 अप्रैल को जमशेदपुर स्थित B.A College of Engineering and Technology (BACET), घुटिआ का दौरा किया. इस कैंपस ड्राइव का उद्देश्य योग्य छात्रों की भर्ती करना था.
विभिन्न शाखाओं से चयनित हुए छात्र
कंपनी ने कुल 14 छात्रों को उनके तकनीकी ज्ञान और दक्षता के आधार पर चयनित किया. इनमें शाखावार विवरण इस प्रकार है:
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE): 7 छात्र
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE): 4 छात्र
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE): 2 छात्र
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 1 छात्र
महिला प्रतिभाओं को भी मिला सम्मान
इस चयन प्रक्रिया में 11 पुरुष छात्रों के साथ 3 महिला उम्मीदवारों का भी चयन हुआ. यह संतुलन दर्शाता है कि कंपनी तकनीकी दक्षता के साथ लैंगिक समावेशिता को भी महत्व देती है.
विविध भूमिकाओं में होगी नियुक्ति
चयनित छात्र जून 2025 के मध्य में कंपनी में अपनी सेवा शुरू करेंगे. पुरुष उम्मीदवारों को साइट इंजीनियर की भूमिका दी जाएगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को कोलकाता मुख्यालय में मानव संसाधन व तकनीकी कागजी कार्य में नियुक्त किया जाएगा.
सुविधाओं सहित मिलेगा आकर्षक पैकेज
नियुक्त छात्रों को आवास और वाहन जैसी सुविधाओं के साथ एक प्रतिस्पर्धी वेतन पैकेज प्रदान किया जाएगा. कंपनी पहले से ही रिलायंस जियो, वोडाफोन जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को तकनीकी सहायता प्रदान करती रही है.
कॉलेज प्रशासन ने दी बधाई
छात्रों की इस सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार रॉय, प्लेसमेंट अधिकारी राहुल सिंह तथा सभी प्रोफेसरों ने प्रसन्नता जताते हुए चयनित छात्रों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।