उदित वाणी, रांची: कांग्रेस मुख्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस न केवल बीजेपी और आरएसएस, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ाई लड़ रही है. इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बाबूलाल मरांडी ने किया पलटवार
राहुल गांधी का बयान चिंताजनक और विभाजनकारी
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी का यह बयान चिंताजनक है. उन्होंने इसे विभाजनकारी बताते हुए कहा कि यह संकेत देता है कि कांग्रेस और उनके नेता बाहरी ताकतों जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं.
. @RahulGandhi का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल @RSSorg और @BJP4India के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है, बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है। यह स्पष्ट संकेत है कि @INCIndia पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 16, 2025
भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक मोड़
मरांडी ने इस बयान को भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक है.
राष्ट्रपति से की बड़ी मांग
बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की कि वे इस प्रकार की बयानबाजी पर कड़ा रुख अपनाएं. उन्होंने कहा कि देशविरोधी और विभाजनकारी बयानों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. अगर अभी इसे रोका नहीं गया, तो यह खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई को न केवल भाजपा और आरएसएस, बल्कि इंडियन स्टेट के खिलाफ भी बताया.
क्या है विवाद का केंद्र
बीजेपी इस बयान को देशविरोधी करार देते हुए कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह बयान कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाएगा या यह सिर्फ राजनीतिक तकरार है?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।