उदित वाणी जमशेदपुर: शहर में इन दिनों बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में जारी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर से साइबर अपराध जागरूकता सप्ताह की शुरूआत सोमवार से शुरू हुयी है. इसके दूसरे दिन मंगलवार को जमशेदपुर में साइबर सुरक्षा रैली निकाली गयी. जुबिली पार्क से शुरू हुयी उक्त रैली को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रैली पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश देगी. साथ ही जागरूकता सप्ताह के दौरान चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. कहा कि इस जागरूकता अभियान से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा और बढ़ते साइबर अपराध के मामलों में कमी आयेगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेंगे. इस अभियान में नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, जागरूकता वाहन, कविता लेखन पेंटिंग प्रतियोगिता आदि के जरिये लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी जायेगी. सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।