the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी में भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली की ओर से विश्व मानक दिवस के अवसर पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को भारतीय मानक के बारे में बताया गया और उन्हें जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई. कार्यक्रम की शुरूआत में कॉलेज के निदेशक डॉ. आरएन गुप्ता ने मुख्य अतिथि कौशलेन्द्र कुमार (साइंटिस्ट, ज्वांइट डायरेक्टर, जमशेदपुर) का स्वागत किया एवं कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया.
विशिष्ट अतिथि सौरभ राय (स्टैन्डर्ड प्रमोशनल ऑफिसर) का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए कौशलेन्द्र कुमार ने भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, निदेशक डॉ. आरएन गुप्ता, प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार तिवारी, डॉ. सुधीर झा, प्रो. कृष्ण मुरारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<