उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत बजरंग नगर में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित विक्रम सिंह, जो अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए ससुराल जा रहे थे, बंद केबल कंपनी के गेट के पास बदमाशों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा.
हमलावरों पर आरोप
पीड़ित विक्रम ने आरोप लगाया है कि वीरू सिंह लड्डू और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया. विक्रम का कहना है कि बदमाशों ने न केवल उन पर हमला किया, बल्कि उनके पास से साढ़े 7 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया. मारपीट के दौरान विक्रम के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिछला विवाद बना कारण
विक्रम और वीरू सिंह के बीच पुराना विवाद होने की बात सामने आई है. विक्रम ने बताया कि वीरू सिंह एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. घटना के दौरान बंद पड़े केबल कंपनी गेट के पास वीरू और उसके साथियों ने पहले विक्रम को घेरा और फिर बेरहमी से हमला किया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
पीड़ित का बयान
विक्रम ने कहा, “मैं अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने ससुराल जा रहा था. अचानक वीरू सिंह और उसके साथियों ने मुझे घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. मेरे सिर पर गहरी चोट आई है. उन्होंने मेरा मोबाइल, सोने की चेन और पैसे भी छीन लिए.”
पुलिस की अपील
गोलमुरी थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर लगाम कसने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।