उदित वाणी, जमशेदपुर: लेखक अंशुमन भगत ने मुंबई के पब्लिशिंग हाउस ‘मन ओ मौसुमी’ से प्रकाशित चार किताबों सिआज पेटल्स, डीएनए, रिव्यू ऑन यूटिलाइजेशन ऑफ प्लांट्स एंड ट्रेडिशनल यूज, आर्ट ऑफ़ द्रविडियन्स का विमोचन किया. लेखक अंशुमन भगत को किताबों के विमोचन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर अंशुमन भगत ने सारे लेखकों सिया अग्रवाल, मसिद खलाटे, कायलविझी सरवन सेल्वम को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि लेखक समाज के सृजन में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं. उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। वे अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक नया आयाम देने का कार्य करते हैं.
इसके अलावा डॉक्टर्स डे के मौके पर वीवर मैगज़ीन के विशेष अंक की अनुक्रमणिका और कवर का भी विमोचन किया गया. वीवर मैगज़ीन का विशेष अंक जबलपुर से प्रकाशित किया जाएगा. वीवर मैगजीन ‘मन ओ मौसुमी’ द्वारा मुंबई के अलावा विविन्न शहरों से प्रकाशित करती है, जहां सैकड़ों विधार्थी, लेखक और पेशेवर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
हाल ही में अंशुमन भगत को ‘मन ओ मौसुमी’ ने वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से नवाजा था, जहां सैकड़ों नामांकनों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ लेखक का दर्जा दिया गया. मन ओ मौसुमी’ हर महीने तरह-तरह की लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है. मुंबई की संस्था ‘मन ओ मौसुमी’ (मोनोमोसुमि) प्रतिभाशाली लेखकों को उनकी रचनात्मकता, अनुसंधान और संगठन की निपुणता का पता लगाने तथा अपने विचारों को लिखने के कौशल को विकसित करने के लिये प्रेरित करती है. यह प्रतियोगिताएं मई 2018 से हर माह आयोजित की जाती है. जो अपने में एक रिकॉर्ड है और इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने भी सत्यापित किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।