उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित विवांता जमशेदपुर में 28 से 30 मार्च 2025 तक पंजाबी फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम हिमालय हॉल और मायंट रेस्टोरेंट में आयोजित होगा, जहां शहरवासियों को पंजाब के समृद्ध खानपान और संस्कृति का अनूठा अनुभव मिलेगा।
फूड फेस्टिवल की खासियत न सिर्फ इसका लाजवाब पंजाबी खाना होगा, बल्कि इसे और यादगार बनाने के लिए लाइव म्यूजिक और डांस ट्रूप की प्रस्तुतियां भी होंगी। फेस्टिवल में परोसे जाने वाले व्यंजनों को खासतौर पर TAJ चंडीगढ़ के अनुभवी मास्टर शेफ सुमित राणा और चैतन्य राणा ने तैयार किया है, जो प्रामाणिक पंजाबी जायकों को लेकर आ रहे हैं।
विवांता जमशेदपुर ने शहरवासियों को इस अनोखे फूड फेस्टिवल का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया है। यह आयोजन उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका है जो असली पंजाबी खाने का स्वाद लेना चाहते हैं और साथ ही, शानदार संगीत और नृत्य का आनंद भी उठाना चाहते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।