उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को आईपीएल में झारखंड के कुल 3 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें ईशान किशन, कुशाग्र कुमार और रॉबिन मिंज शामिल है.
देश के एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी होने का गौरव
आईपीएल 2025 की नीलामी में झारखंड के रॉबिन मिंज को मुंबई ने 65 लाख में खरीदा है. रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं और धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. वह आईपीएल में शामिल एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी हैं और उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. पिछली बार गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3.6 करोड़ में खरीदा था, जो उनकी बेस प्राइस से 18 गुना अधिक था. लेकिन 2024 का आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले उनका एक्सीडेंट हो गया और वह गुजरात के लिए अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके थे.
जमशेदपुर के कुशाग्र को भी 65 लाख रुपए में गुजरात ने खरीद लिया है. कुशाग्र का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपए था. बता दें कि पिछले साल कुशाग्र को दिल्ली ने 7.2 करोड़ में खरीदा था.
ईशान किशन को 11.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।