उदित वाणी, जादूगोड़ा: राखा चौक पर स्थित अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद मूर्ति बीते सात वर्षों से धूप और बारिश की मार झेल रही है. 2018 में क्षेत्रीय सांसद विद्युत महतो द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद से कोई भी इस मूर्ति की देखभाल करने वाला नजर नहीं आया.
उद्घाटन के बाद उपेक्षा
सांसद विद्युत महतो ने 2018 में इस आदमकद मूर्ति का उद्घाटन किया था, लेकिन इसके बाद से इसकी कोई देखरेख नहीं की गई. मूर्ति की स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि वह लगातार कड़ी धूप और बारिश में झूल रही है, जबकि इसके चारों ओर कोई छांव तक नहीं है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि सांसद महतो अन्य जगहों पर तो विकास कार्यों के नाम पर हाइ मास्क समर्पित कर चुके हैं, लेकिन अटल चौक पर उन्हें कोई भी राहत नहीं मिली है.
स्थानीय लोगों की आलोचना
स्थानीय लोग सांसद विद्युत महतो की इस उपेक्षा पर आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब सांसद कई बार घाटशिला या गालूडीह जाते हैं, तो अटल जी की मूर्ति को देखकर नमन करते हुए गुजर जाते हैं, लेकिन उनकी आदमकद मूर्ति के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते. भाजपा नेताओं की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए लोग यह कह रहे हैं कि पार्टी के प्रतिनिधि जब तक मूर्ति की देखभाल पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक इसकी स्थिति सुधारने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
क्या अब सांसद की नजर पड़ेगी इस पर?
यह देखना अब दिलचस्प होगा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति की बदहाली पर सांसद विद्युत महतो की नजर कब पड़ेगी. क्या उन्हें इस मूर्ति के लिए एक छांव और हाइ मास्क मुहैया हो पाएगा? फिलहाल, लोग इस पर चटखारे लेकर सांसद महतो की आलोचना कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।