उदित वाणी, मडगांव, गोवा: एशियन रोलबॉल चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम, मडगांव में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एशिया के कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय पुरुष और महिला टीम का चयन इस आयोजन के लिए पहले ही किया जा चुका है।
भारतीय रोलबॉल टीम में झारखंड के दो खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इनमें पीयूष पांडे भारतीय पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ईशा सोनकर भारतीय महिला टीम की ओर से खेलेंगी। इसके अलावा, भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती ज्योति का चयन हुआ है। वे टाटा स्टील रोलबॉल स्केटिंग सेंटर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और दोनों खिलाड़ी भी इसी केंद्र के प्रशिक्षु हैं।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 से 15 दिसंबर तक बेलगांव, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद टीमें गोवा के लिए प्रस्थान करेंगी।
झारखंड का गौरव:
टीम में शामिल होने पर पीयूष पांडे, ईशा सोनकर और श्रीमती ज्योति को झारखंड रोलबॉल संघ के सचिव श्री चंदेश्वर कुमार, अध्यक्ष श्री मनोज यादव और टाटा स्टील खेल विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
झारखंड के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और प्रशिक्षक का चयन राज्य के लिए गर्व का विषय है और सभी की उम्मीदें उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।