उदित वाणी, जमशेदपुर: एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम जन में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छ घर ही नहीं, स्वच्छ शहर थीम के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन देश के 19 राज्यों एवं 40 शहरों में किया जा रहा है।
इस क्रम में शहर में भी रैली निकाली गई। एएसजी नेत्र चिकित्सालय के डॉ जयंत कुमार एवं डॉ मीमांशा ने बताया कि एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह ने सदैव आम जन के प्रति पूर्ण संवेदना के साथ काम किया है, और समय – समय पर देशभर में विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित और जागरूक करने का प्रयास किया है।
इसी क्रम में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 6 बजे साकची आम बागान स्थित एएसजी नेत्र चिकित्सालय से निकली, जिसकी शुरुआत अतिथियों द्वारा बैलून उड़ा कर की गयी। रैली में एएसजी नेत्र चिकित्सालय के साथ शहर के विभिन सामाजिक संगठनों, जेएनएसी, टिकी फैमिली, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन के साथ ही शहर के लगभग 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
रैली एएसजी नेत्र चिकित्सालय से शुरू होकर साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब होते हुए वापस एएसजी नेत्र चिकित्सालय आमबागान पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान रैली के मार्ग में फैले कचरे को सभी लोगों द्वारा इकट्ठा किया गया और स्वछता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली गयी।
इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश, अमिताभ चटर्जी (एमटीएमएच), भरत सिंह, मुद्रिता चटर्जी, विजय मोहन सिंह (पूर्व ब्रांड अम्बेस्डर, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन), गौरव आनंद (सीईओ, स्वच्छता पुकारे), क्रिस्टीना (सिटी मैनेजर, जेएनएसी), प्रियंका झा (प्रिंसिपल, पटमदा गर्ल्स स्कूल), खोगेन महतो (जिला परिषद, पटमदा), डब्लूएचपी के आकिफ़ सोहेल, अंजार अली खान (एसआरएल डाईंगनोस्टिक), एसपी सिंह, एपी सिंह, विकाश सिंह, डॉ सौरव, अलकबीर पॉलिटेक्निक मकसूद मौजूद थे। इस अभियान को सफल बनाने में एएसजी नेत्र चिकित्सालय से फहीम काज़मी, श्याम बिहारी शर्मा, नजमुल हसन, आनंद कुमार मिश्रा, मोहम्मद इमरान, राहुल कुमार, सुबीर दत्ता, शुभम सिंह, पिंकी कुमारी, अफ़रोज़ खान इत्यादि का योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।