उदित वाणी, जमशेदपुर: अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पाथरा पंचायत का दौरा किया. यह पंचायत भारत सरकार द्वारा सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में चयनित है. टीम ने पोषण अभियान योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र नाकदोहा और पांकीसोल का निरीक्षण किया.
केंद्रों की संरचना और सेवाओं का मूल्यांकन
टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना, साफ-सफाई, खाद्य विविधता और वृद्धि निगरानी की स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने केंद्रों में उपलब्ध बिजली, पानी, शौचालय और पोषण वाटिका की सुविधाओं को संतोषजनक पाया और प्रशंसा की.
पोषण ट्रैकर पर मिला संतोषजनक डेटा
टीम ने पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज लाभुकों की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया. बच्चों का वजन और ऊँचाई लेकर उसे ऐप के डेटा से मिलाया गया, जो पूर्णतः मेल खाता पाया गया. यह कार्य की गुणवत्ता और निगरानी प्रणाली की सटीकता को दर्शाता है.
रेडी-टू-ईट सामग्री और टीकाकरण कार्य का परीक्षण
मौके पर उपस्थित गर्भवती और धात्री महिलाओं से रेडी-टू-ईट सामग्री के प्रयोग और प्रभाव के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही एएनएम द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. इन कार्यों को लेकर भी संतोषजनक प्रतिक्रिया रही.
सेविकाओं के समर्पण को सराहा
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा किए जा रहे कुपोषण उन्मूलन के प्रयासों की टीम ने मुक्तकंठ से सराहना की. टीम ने यह भी माना कि जिला दंडाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की सतत निगरानी और सक्रियता से यह सकारात्मक परिणाम संभव हो पाया है.
प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश से आईसीडीएस की उपनिदेशक चादन तांगबेज, स्टेट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, कंसल्टेंट सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, पाथरा पंचायत की मुखिया राधी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार मन्ना और महिला पर्यवेक्षिका भी उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।