उदित वाणी जमशेदपुर : यंग इंडियंस जमशेदपुर युवा कालेज आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में पहली सालाना कला प्रदर्शनी (आट्र्स एक्जीबिशन) का आयोजन किया गया. इसमें विविध भावों पर 50 पेंंटिंग्स और 20 से ज्यादा मूर्तिकला का प्रदर्शन किया गया. कालेज के छात्र अपने ग्रेजुएशन कोर्स के पहले साल में बेहतरीन काम कर रहे हैं.
टीम लर्निंग ने इस मौके पर छात्रों के साथ अपनी कलाकृति को कैसे बेचें विषय पर राउंडटेबल चर्चा की. शहर में चर्चित आर्ट गैलरी ‘ऑफ दी वॉल’ की संचालक दिव्या तनेजा ने इस सेशन का संचालन किया और पेंटिंग व मूर्तिकला की पढ़ाई कर रहे छात्रों को टिप्स दिए.
उल्लेखनीय है कि श्रीनाथ यूनिवर्सिटी संभवत: झारखंड की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने फाइन आट्र्स का कोर्स शुरू किया है. ग्रेजुएट कोर्स के पहले साल के छात्रों को दिव्या तनेजा ने कहा कि हर छात्र को अपनी खुुद की ब्रांड बनानी होगी और अपनी पेंटिंग्स या दूसरी कलाकृतियों का ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देना होगा ताकि लोगों के बीच उनका आकर्षण बढ़े.
कुछ छात्रों ने नए आर्ट फॉर्म डिजिटल आर्ट से जुड़े सवाल पूछे जिसका दिव्या तनेजा ने उत्तर दिया. छात्रों की कलात्मकता उभारने को लगी प्रदर्शनी इससे पहले इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि टाटा स्टील के स्टेचुअरी कम्प्लाएंस मैनेजमेंट एंड सोसायटीज के प्रमुख निश्ीाथ कुमार सिन्हा ने किया.
प्रदर्शनी में कलात्मक कार्यों के विविध संग्रह का प्रदर्शन किया गया.दर्शकों के देखने के लिए पेंटिंग, मनमोहक मूर्तियां और उत्कृष्ट मिट्टी के बर्तनों का प्रदर्शन किया गया.प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के सभी छात्र, सहायक प्राध्यापक, कला प्रेमी और शहर की आम जनता शामिल थी.फाईन आर्ट्स विभाग के एचओडी नलिन चंद्रा ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों की कलात्मक अभिव्यक्ति और हमारे उभरते कलाकारों को समुदाय के साथ अपने अद्वितीय दृष्टिकोण साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है.ललित कला विभाग के सहायक प्राध्यापक गणेश महतो और नेहा पांडे ने फाईन आर्ट्स प्रदर्शनी का समन्वय किया.श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय शहर का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां कोर्स के तौर पर फाइन आटर््स उपलब्ध है. प्रदर्शनी का समापन 9 जुलाई को होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।