उदित वाणी, रांची: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार मतदान केन्द्रों समेत पलामू व जामताड़ा जिले के एक-एक मतदान केन्द्र में पुर्नमतदान कराने का निर्णय लिया गया है. आयोग ने कहा कि पुर्नमतदान 29 मई को पूर्वाहन 7 बजे से अपराहन 3 बजे तक कराया जायेगा. आयोग द्वारा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जामताड़ा के सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद, पलामू के चैनपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कुरका व पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़बंधा, मध्य विद्यालय अधिकारी [पूर्वी भाग], प्राथमिक विद्यालय बरुईकुटी [पूर्वी भाग] तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई [हेपेरबुरु] स्थित मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान कराने की सुूची जारी कर दी गई है. जिसमें मझगांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई में जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया के लिए पुनर्मतदान होगा. अन्य सभी मतदान केंद्रों पर वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान कराया जायेगा.
27 मई को चौथे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के बूथ नंबर 100 उत्क्रमित प्रावि पुरतीसाई में मतदान की समाप्ति के पश्चात मतपेटी को सीलबंद करने के दौरान घोड़ाबंधा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम एवं उसके अभिकर्त्ता तुराम पिंगुवा तथा समर्थक जैनेन्द्र हेम्ब्रम द्वारा मतपेटी में पानी डाल दिया गया. सेक्टर-18 के मतदान केन्द्र सं 117
ऑगनबाड़ी केन्द्र कुदाहातु में नन्दलाल तिरिया ने मतदान करने के पश्चात मुखिया प्रत्याशी समीर तिरिया के कहने पर मतपेटी में पानी डाल दिया था. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाना के सामने विरोध जताया था। दोनों मतदान केन्द्रों के पीठासीन पदाधिकारीयों के लिखित आवेदन के आधार पर मझगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम, जैनेन्द्र हेम्ब्रम, तुराम पिंगुवा, मुखिया प्रत्याशी समीर तिरिया और नन्दलाल तिरिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।