उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले के कांग्रेस जनों ने स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त व सिविल सर्जन से मिलकर जुगसलाई (Jugsalai) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंट मशीन लगाने की मांग की है. जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने की है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने सोमवार को डीसी विजया जाधव को एक ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से यहां इलाज कराने आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में लगवाई जाए. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से गर्भवती महिलाओं का ठीक से इलाज नहीं हो पाता.
CSR के तहत मशीन लगाने की तैयारी
नवनीत मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस से मिलने की बात कही. सीएस ने कहा कि इस मद में फंड नहीं है लेकिन सीएसआर के तहत यहां अल्ट्रासाउंड मशीन लगायी जा सकती है. विभाग इस दिशा में प्रयास करेगा. अल्ट्रासाउंड मशीन लगने के बाद विभाग ऑपरेटर और रेडियोलॉजिस्ट का भी इंतजाम करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।