उदित वाणी, जमशेदपुर: श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर की जमशेदपुर शाखा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरोग्य मेला आयोजित किया. यह मेला रोटरी क्लब जमशेदपुर के सहयोग से आरोग्यम हॉस्पिटल के साथ मिलकर नरभेराम हँसराज इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया.
स्वास्थ्य जांच और सेवाएं
यह मेडिकल कैंप प्रातः 7:30 बजे शुरू हुआ. इस दौरान पहले ब्लड सैंपल लिया गया. लगभग 350 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और इस सुविधा का लाभ उठाया. इस सैंपल के माध्यम से 44 पैरामीटर्स की जांच की गई, और 26 जनवरी को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी. ब्लड सैंपल देने के बाद सभी के लिए चाय, कॉफी और नाश्ते का प्रबंध भी किया गया था.
डॉक्टरों की टीम की सेवा
इस मेडिकल कैम्प में आरोग्यम हॉस्पिटल के 25 डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं. सभी इच्छुक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मार्गदर्शन दिया गया. इसके साथ ही, रोटरी क्लब स्टील सिटी की प्रेसिडेंट शिवानी जी गोयल और सेक्रेटरी प्रियंका सिंह के सहयोग से 12 से 35 वर्ष की 170 लड़कियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का फ्री वेक्सीनेशन भी लगाया गया.
समारोह की गरिमामय उपस्थिति
इस आरोग्य मेले में मुख्य हस्तियों में नकुल भाई कमानी (प्रेसिडेंट नरभेराम हँसराज इंग्लिश मीडियम स्कूल), श्रीमती दर्शनाबेन टांक, और डॉ मंदार शाह (HOD CARDIO-TMH) शामिल थे. श्री पिग्नेश भाई झटकिया एवं श्रीमती कनक बेन गांधी ने संस्था की सभी सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया.
स्वास्थ्य सेवा का महत्व
डॉ मंदार शाह ने अपने संबोधन में इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और संस्था के कार्यों की सराहना की. उन्होंने पूरे कैम्प का मुआयना किया, डॉक्टरों और चेकअप के लिए आए लोगों से बातचीत की, और वालंटियर्स के मैनेजमेंट की सराहना की.
उपलब्ध सुविधाएं
इस अवसर पर ECG मशीन, BMI मशीन, आंखों की जांच, फिजियोथेरेपी उपकरणों सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. पूरे इवेंट का मीडिया द्वारा कवरेज किया गया.
संगठन का नेतृत्व
इस आयोजन का नेतृत्व संस्था के किशोर भाई वोरा, रश्मि भाई भयानी, पराग भाई भयानी, केवल भाई झटकिया, और मीना भयानी ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।