जमशेदपुर: राज्य के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भीमसेन मुंडा का मंगलवार को यहां
टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार दोपहर में स्वर्णरेखा नदी के किनारे भूइंयाडीह घाट पर किया गया. इस मौके पर शहर की जानी मानी हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. उनकी अंतिम यात्रा उनकी अंतिम यात्रा पूर्वाह्न 11:30 बजे घोड़ा बांध स्थित आवास से भूइंयाडीह घाट के लिए निकली थी.
इससे पहले अर्जुन मुंडा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बड़े भाई के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि
व्यथित मन से बताना पड़ रहा है कि मेरे अभिभावक, मेरे बड़े भाई आदरणीय भीमसेन मुंडा जी अब हमारे बीच में नहीं रहे. यह पीड़ा असहनीय है और उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता. वे लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रहे थे और आज प्रातः हम सभी को छोड़कर चले गये.
उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह बंटी ने भीम सेन मुंडा के निधन पर गहरा शोक जताया है.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी अर्जुन मुंडा से उनके निवास घोड़ाबंधा पर मिले इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी. काले ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।