उदितवाणी, कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड के यसपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को उनके घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की अपील
अर्जुन मुंडा ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की और मामले के शीघ्र खुलासे तथा अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जघन्य हत्या समाज को झकझोरने वाली है और इसके पीछे के कारणों का पता लगाना बेहद जरूरी है.
सोनू सरदार: एक समाजसेवी और प्रेरणास्त्रोत
पूर्व मंत्री ने सोनू सरदार को एक सक्रिय समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता और समाज सेवा के कारण ही उनकी पत्नी पार्वती सरदार पंचायत की मुखिया बनीं. यह घटना न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
हत्या के पीछे का सच जरूरी
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों को उजागर करना और अपराधियों को सजा दिलाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।