the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी अब पूरी तरह आकार लेने लगा है. विश्वविद्यालय अब पूर्ण रूप से संचालन में आ जाएगा। कुछ दिनों पहले इस विवि में कुलपति की नियुक्ति की गई. कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता के प्रभार संभालने के बाद बुधवार को जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के लिए रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी गई है.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के सांख्यिकी विभाग के डॉ. प्रभात कुमार सिंह को विमेंस यूनिवर्सिटी का पहला रजिस्ट्रार बनाया गया है.
इसके अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय के फाइनांस ऑफिसर डॉ. प्रभात कुमार पाणी को विमेंस विश्वविद्यालय का फाइनेंस ऑफिसर बनाया गया है, जबकि जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के होम साइंस विभाग की डॉ. रमा सुब्रमणयम को इस नए विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज के सांख्यिकी विभाग के डॉ. प्रभात कुमार सिंह को कुलाधिपति सह राज्यपाल के आदेश पर विमेंस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के रूप में तीन महीने के लिए प्रभार सौंपा गया है. वे तीन महीनों के लिए इस पद पर तब तक बनें रहेंगे, जबतक जेपीएससी के माध्यम से स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं कर दी जाती.
इसी तरह कोल्हान विवि के फाइनेंस ऑफिसर डॉ. प्रभात कुमार पाणी को भी विमेंस विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार तीन महीनों तक के लिए सौंपा गया है. तीन महीने में स्थायी फाइनेंस ऑफिसर की नियुक्ति होने तक वे इस प्रभार पर बने रहेंगे. जबकि डॉ. रमा सुब्रमणयम को एक साल के लिए विमेंस विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. उन्हें इस पद पर स्थायी परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होने तक रहना है.
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की ओर से बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई. पिछले दिनों हुई कुलपति की नियुक्ति के बाद विवि में रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होने से अब तकनीकी रूप से यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से काम होने लगेगा.
इसके बाद जितने भी काम अटके पड़े हैं, वे अब विश्वविद्यालय के सक्रिय रूप से संचालन में आ जाने से पूरे हो सकेंगे. मसलन, तीन हजार से अधिक छात्राओं के परीक्षा पंजीकरण को लेकर पिछले दिनों विमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति व रजिस्ट्रार की तैनाती नहीं होने के कारण मामला अटक गया था. छात्राओं का पंजीयन फॉर्म अप्लाइड फॉर के रूप में स्वीकार किया गया था। छात्राओं के उन परीक्षा फॉर्म को अब विमेंस विवि के अधीन पंजीकृत किया जा सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<