उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची की सिफारिश के आलोक में कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले दिनों आयोजित सिंडिकेट की बैठक 15 उम्मीदवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में वाणिज्य विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया कि सभी 15 उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के अनुसार 15600-39100 के अलावा एजीपी 6000 रुपये वेतनमान में रखा जायेगा. संगत रूप से शैक्षणिक स्तर 10 पर रुपये के तर्कसंगत प्रवेश वेतन के साथ 57,700 रुपये 7वें सीपीसी एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि के साथ दिया जायेगा. इसे लेकर सभी उम्मीदवारों को आगामी 20 जून को या उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए रिपोर्ट करने का निर्देश गया है.
शिक्षक कॉलेज
सरस्वती कुमारी जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर
पिंकी कुमारी जीसी जैन कामर्स कॉलेज चाईबासा
तिलेश्वर रविदास बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा
अंबिका रजक सिंहभूम कॉलेज चांडिल
राम विनय कुमार घाटशिला कॉलेज घाटशिला
बसंती कालुंडिया जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
मुकुल मुंडिया जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
सोमा सिंह घाटशिला कॉलेज घाटशिला
कुमारी भवानी मुंडी यूनिवर्सिटी डिपाटमेंट ऑफ कॉमर्स
एंड बिजनेस मैनेजमेंट कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा
हर्षित टोप्नो बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा
हर्षिता गुप्ता केएस कॉलेज सरायकेला
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।