उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में 2022-24 सत्र के लिए नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए तीन अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका तथा डालटनगंज के जिला मुख्यालय में बनाए जानेवाले केंद्रों पर होगी.
बता दें कि पर्षद ने 26 अप्रैल को ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे. साथ ही यह परीक्षा जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ही संभावित थी, लेकिन मामला झारखंड उच्च न्यायालय में होने के कारण यह प्रवेश परीक्षा समय पर नहीं हो पाई थी.
अब विभाग ने इस आधार पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सहमति दे दी है कि नामांकन प्रक्रिया विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कालेज एसोसिएसशन व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य के मामले में आनेवाले आदेश से प्रभावित होगी. दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में 85 प्रतिशत सीटें झारखंड स्थित विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी.
शेष 15 प्रतिशत सीटें खुली रहेंगी, जिनपर दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी नामांकन ले सकेंगे. परीक्षा में सौ अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा.
परीक्षा 100 अंकों की
परीक्षा 100 अंकों की होगी. प्रश्न बहुवैकल्पिक (एमसीक्यू) होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा.
लैंग्वेज में कुल 30 प्रश्न होंगे. इनमें 15 प्रश्न हिंदी व 15 अंग्रेजी के होंगे. टीचिंग एप्टीट्यूड में कुल 40 प्रश्न पूछे जायेंगे. रीजनिंग एबिलिटी में 30 प्रश्न होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर आफलाइन मोड में ली जायेगी.
मेरिट लिस्ट प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जायेगा. नामांकन में झारखंड सरकार द्वारा लागू आरक्षण नीति प्रभावी होगी. आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।