उदित वाणी,जमशेदपुर: क्लब ने अध्यक्ष बबीता केडिया सचिव अनंनदिता बेरा एवं क्लब के सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष डाक्टर रागिनी रानी के स्वागत में कई प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया।इस प्रोजेक्ट का प्रारंभ किन्नर समाज को साड़ी एवं राशन का वितरण कर किया गया।इसके बाद वृद्ध आश्रम फयुरीडा के महिलाओं के लिए सिलाई मशीन दिया गया। कदमा स्थित बाल कल्याण मंदिर विद्यालय में सभी विद्यार्थीयों को जिला अध्यक्ष के हाथों से क्लब के तरफ से रेनकोट तथा छतरी का वितरण में कराया गया। स्कूल को 25,000 की धन राशि लङकियो के शिक्षा के लिए सहयोग राशि दिया गया।टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल,कदमा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर ब्लड ,शुगर, आई चेक अप किया गया। हमारे जिला अध्यक्ष डाक्टर रागिनी रानी इस अवसर पर एक सोलर पैनल पावर प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन किया जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के एक पूरे बिल्डिंग को बिजली प्रदान की जाएगी या एक महत्व महत्वपूर्ण योजना है इससे स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा इस प्रोजेक्ट से ई लर्निंग क्लास को भी जोड़ा गया है जिसे कंप्यूटर शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा ।साथ की लड़कियों के लिए एक टॉयलेट का भी निर्माण किया गया है ।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट आईएसओ निभा मिश्रा, क्लब के उपाध्यक्ष सनोबर हसन कोषाध्यक्ष पापिया चटर्जी आईएसओ अंतरा चक्रवर्ती , एडिटर निवेदिता सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष उर्वशी वर्मा एवं कई अन्य सदस्य मौजूद थे I
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।