उदित वाणी, जमशेदपुर: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह गुरुवार को विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हिस्सा लिया। रघुवर दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ही स्कूली बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावक एवं उपस्थित शिक्षकों का मन मोह लिया। वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छोटे बच्चों को हम अगर शुरुआती दिनों में सही राह दिखा दें तो आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा। नींव को मजबूत बनाने में स्कूल और शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए बच्चे जब छोटे होते हैं, वह समय माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी कठिन समय होता है।
नई शिक्षा नीति भी बच्चो को खेल खेल में पढ़ाने तथा उनका मानसिक विकास कैसे हो इसकी भी चिंता कर रही है। कहा कि विद्यालय को मंदिर की तरह ही पूजना चाहिए और विद्यालय संचालित करने वाले लोगो को भी बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और विद्यालय के आधारभूत संरचना मजबूत हो इसका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि के रूप संरक्षक खेमलाल चौधरी और सुकृत दास मानिकपुरी ने संबोधित किया। स्वागत संबोधन प्रधानाध्यापिका संगीता श्रीवास्तव ने और वार्षिक प्रतिवेदन महासचिव परमानंद कौशल ने रखा। संचालन शिक्षिका दीक्षा कुमारी और सुभप्रिया ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।