the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में शनिवार को भूगर्भ विज्ञान द्वारा संचालित जियोलॉजिकल सोसायटी के तत्वाधान में भूगर्भ विज्ञान की वार्षिक पत्रिका ‘जियोस्पेक्ट्रा’ का विमोचन किया गया.
यह एक भौतिक और साथ ही डिजिटल पत्रिका है. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग द्वारा भूगर्भीय पत्रिका के प्रकाशन पर छात्रों तथा शिक्षकों को बधाई दी और अनेक उज्जवल भविष्य की कामना की.
विभागाध्यक्ष डॉ एस के सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा गठित जियोलॉजिकल सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा नियमित रूप से संगोष्ठी, भाषण, पोस्टर प्रस्तुति तथा छोटे-छोटे फील्ड वर्क आयोजित किए गए. डॉ सिन्हा ने विशेष रूप से सुदीप कुमार दास, सचिव, जियोलॉजिकल सोसाइटी को जियोस्पेक्ट्रा के प्रधान संपादक और ग्राफिकल डिज़ाइनर के रूप में उनके असाधारण योगदान के लिए आशीर्वाद दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<