उदित वाणी, जमशेदपुर: धोबी समाज की केंद्रीय कमिटी द्वारा आयोजित वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज सीपी समिति सभागार में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता खेमलाल चौधरी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत
भगवान शिव, बाबा संत गाडगे और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ. समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद ने समाज की एकजुटता पर बल दिया.
मुख्य अतिथि का संबोधन
दिनेश कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को आधुनिकता के साथ सामाजिकता का ज्ञान देना बेहद जरूरी है. किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सुझाव दिया कि समाज के पदाधिकारियों को बच्चों के बीच शिक्षा और पारिवारिक मेलजोल को बढ़ावा देना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि की टिप्पणी
भाजपा नेता खेमलाल चौधरी ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अनमोल बताया. उन्होंने कहा कि जब विदेशों में हमारी संस्कृति को अपनाया जा रहा है, तब हमारा पाश्चात्य सभ्यता की ओर झुकाव चिंताजनक है. यह प्रवृत्ति युवा पीढ़ी के लिए हानिकारक साबित हो सकती है.
अध्यक्ष की बातें
समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव और युवाओं के जोश के सामंजस्य से ही समाज आगे बढ़ सकता है. उन्होंने समाज की सांस्कृतिक और सभ्यतागत पहचान को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
शिक्षा और मनोरंजन का संगम
समारोह के दौरान शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रथम और द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.
महिला शक्ति का योगदान
कार्यक्रम में महिला अध्यक्षा ममता देवी और महामंत्री रुक्मिणी देवी ने अपने विचार रखे. उन्होंने समाज की उन्नति में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया.
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
समारोह को सफल बनाने में मनोज रजक, पुनित रजक, तरुण प्रसाद, राम जी, देवानंद रजक, राम रजक, और महिला सदस्यों—रुक्मिणी देवी, गीत देवी, लक्ष्मी रजक, सविता देवी, सेवती रजक, शशि रजक, विद्या रजक, पूनम रजक, और सुनीता देवी का विशेष योगदान रहा.
धोबी समाज के वार्षिक मिलन समारोह ने सामाजिक एकजुटता और जागरूकता का संदेश दिया. समाज ने शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, जिससे आने वाली पीढ़ी को मजबूत नींव मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।