उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान के वस्त्र व्यापरियों के प्रतिनिधि संगठन जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की आम सभा जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में स्वरूप गोलछा की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान आने वाले समय में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. अध्यक्ष स्वरूप गोलछा ने बताया कि पिछला सत्र कोरोना काल की वैश्विक महामारी से प्रभावित रहा. हालांकि, इस सत्र में व्यापारिक उन्नति हेतु कई कार्य किए गए, जिसमें कोल्हान का प्रथम वस्त्रों का ट्रेड फेयर वस्त्रम्म का आयोजन शामिल है. उन्होंने आने वाली टीम को शुभकामनाएं देते हुए पूर्णत सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कई बिंदुओं पर विचार किया गया.
सभी पदाधिकारी हुए निर्विरोध
बैठक में संघ के चुनाव पदाधिकारी नवल किशोर बरनवाल एवं कमल जैन ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत माह चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके तहत 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नाम दाखिल करने और 4 नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन था. बताते हैं कि नाम वापसी की तिथि के बाद सभी पदों पर एक एक ही नामांकन आया है. ऐसे में नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकित व्यापरियों को निर्वाचित घोषित किया गया.
ये थे उपस्थित : बैठक में नवल किशोर बरनवाल, दीन दयाल अग्रवाल, राजेश सरायवाला, संतोष छापोलिया, बबलू बरनवाल, राजू भरतिया, कमल जैन, नवीन बरनवाल, रितेश मित्तल, कमल लढ़ा, अशोक सारस्वत, महेश सरायवाला सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन सचिव संजय सरायवाला ने किया.
वस्त्र विक्रेता संघ की नई कमेटी
अध्यक्ष – अनिल मोदी
उपाध्यक्ष – प्रदीप बिदासरिया
रितेश मित्तल
सचिव – अशोक सारस्वत
सह सचिव – कमल किशोर लढ़ा
महेश सरायवाला
कोषाध्यक्ष – नवीन बरनवाल
कार्यसमिति सदस्य – विशाल बरनवाल, नरेश पडिय़ा एवं संजय अग्रवाल
विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे हैं मोदी
जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मोदी पूर्व में संघ के उपाध्यक्ष एवं सचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं. वर्तमान में श्री मोदी भाजपा के जिला महामंत्री के अलावे सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) एवं झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री, झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर भी हैं. पूर्व में श्री मोदी मारवाड़ी युवा मंच के जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष, श्याम बाल मंडल अध्यक्ष के अलावे जिला अग्रवाल सम्मेलन, जिला मारवाड़ी सम्मेलन सहित कई अन्य संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. आम तौर पर शालीन अनिल मोदी एक मुखर वक्ता एवं श्रेष्ठ मंच संचालक के रूप में जाने जाते हैं. इन्होंने कई सामाजिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।