उदित वाणी कांड्रा : माइकेल जॉन प्रेक्षागृह जमशेदपुर में 36वाँ वोलेंटेरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर की ओर से एक वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ से गैर सरकारी संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के स्थानीय शाखा सराईकेला खरसवाँ को रक्तदान के अग्रणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिसको भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन,दीपक कुमार, राहुल रजक एवं प्रवेश गोप संयुक्त रूप से ग्रहण किया।आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ द्वारा चार रक्तदान शिविर से कुल 430 यूनिट रक्त संग्रह किया एवं इसको सराईकेला खरसवाँ जिला के गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के बीच वितरित किया जा रहा है।अगले साल 500 यूनिट रक्त संग्रह सराईकेला खरसवाँ में करने का लक्ष्य है । इस कार्यक्रम मुख्य सचिव भी बी डी ए ने कहा कि विगत बर्ष जमशेदपुर में 55000 यूनिट रक्त जरूरत मंद उपलब्ध कराया गया जिसमें भी बीडीए द्वारा 43000 यूनिट एवं 12000 यूनिट रिप्लेसमेंट से प्राप्त हुआ।ग्रामीण रक्त दाताओं द्वारा 40प्रतिशत रक्तदान में योगदान दिया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के सचिव संजय भट्टाचार्य ने अबकी बार 60000 यूनिट पार का रक्तदान का लक्ष्य रखा ताकि जमशेदपुर के अलावा बिहार एवं झारखण्ड के जरूरतमंद लोगों को मदद किया जा सके।स्वयं सेवी संगठनों की समर्पण की भावना एवं धैर्य के बदौलत हमलोग रक्तदान के इस मुकाम को जरूर हासिल करेंगे।इस कार्यक्रम में चंद्रेश्वर,आर के सिंह, कोमल घोष खान अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।