उदित वाणी, जमशेदपुर: आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर को प्रत्येक महीने रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिकतम यूनिट रक्तदान के लिए वीबीडीए (वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन) जमशेदपुर की ओर से सम्मानित किया गया. सोमवार को माइकल जॉन में आयोजित कार्यक्रम में आनंद मार्ग को सम्मान मिला.
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर ज्ञान रंजन प्रसाद, नवीन कुमार पांडे , समीर सरकार एवं सुनील आनंद ने सम्मान ग्रहण किया. संस्था की ओर से 1 साल में 15 कैंप आयोजित किए जाते हैं. आनंद मार्ग का जितने भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता है वह सभी जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित किया जाता है.गर्मी के महीना में में 12 घंटे का रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।